छात्रों को बड़ी राहत ! 10th-12th main exam के आवेदन का बढ़ा समय, नहीं पड़ेगा शुल्क

39
tudents-application-time-for-10th-12th-main-exam-extended

अजमेरः Rajasthan Board of Secondary Education ने 10th-12th main exam -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 2 सितंबर तक बढ़ा दी है। अब बिना विलंब शुल्क के बढ़ी हुई तिथि तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त थी, जिसे अब दस दिन और बढ़ा दिया गया है।

5 सितंबर तक मिला समय

परीक्षा के लिए शुक्रवार तक 15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार साधारण शुल्क का चालान 5 सितंबर तक जमा कराना होगा। जबकि अतिरिक्त शुल्क के साथ 3 से 10 सितंबर तक आवेदन कर 13 सितंबर तक बैंक में शुल्क जमा करा सकेंगे। असाधारण शुल्क (केवल प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए) 27 सितंबर तक जिला मुख्यालय पर जमा कराया जा सकेगा। इसका चालान 4 अक्टूबर तक जमा होगा।

वेबसाइट पर दी गई पूरी जानकारी

नोडल केंद्रों पर आवेदन पत्र व चालान जमा कराने के लिए 18 सितंबर तक का समय तय किया गया है। सीनियर सैकंडरी के लिए छह लाख 93 हजार 265 नियमित व एक हजार 406 प्राइवेट विद्यार्थियों के फार्म जमा हुए हैं। जबकि माध्यमिक के लिए 8 लाख 31 हजार 811 ने नियमित और 626 ने प्राइवेट के तौर पर फार्म भरा है। वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 3 हजार 596 ने तथा प्रवेशिका के लिए 6 हजार 274 ने आवेदन किया है। नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए तथा प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा।

यह भी पढ़ेंः-Rajasthan Board 10th-12th Main Exam: आज है आवेदन की अंतिम तिथि, यहां जानें पूरी डिटेल

बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी (सीडब्ल्यूएसएन), दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग अभ्यर्थी, युद्ध में शहीद हुए या दिव्यांग हुए सैनिकों के बच्चे, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है। लेकिन इन सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों को 50 रुपए टोकन शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन संबंधी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट एवं कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0145- 2632866, 2632867, 2632868 एवं 0145-2627454 पर प्राप्त की जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)