Jal Jeevan Mission in Haridwar: जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में लापरवाही की पुष्टि होने पर एक ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर उसकी जमानत राशि जब्त कर ली गई है, जबकि 11 अन्य ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कुछ ठेकेदारों द्वारा कार्यों में ढिलाई बरतने तथा गुणवत्ता के साथ समझौता करने जैसे प्रकरण सामने आने पर जांच करने के आदेश दिये, जांच में तथ्य सही पाये गये। इस पर उन्होंने एक ठेकेदार में रीधि इंटरप्राइजेज मेरठ को ब्लैक लिस्ट किया तथा उसकी जमानत धनराशि को भी जब्त कर ली गई है। इसके साथ ही जल संस्थान द्वारा 11 अन्य ठेकेदारों के विरुद्ध भी पेनॉल्टी लगाने की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
यह भी पढ़ें-गुजरात की तर्ज पर ठेके पर उठेंगे यूपी के बस अड्डे
मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तराखंड पेयजल निगम हरिद्वार और उत्तराखंड पेयजल निगम अमृत शाखा रूड़की को इस योजना में ढिलाई बरतने वाले और गुणवत्ता पर ध्यान न देने वाले ठेकेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। निर्देश दिए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)