Tiger 3: सलमान खान ने इमरान हाशमी को किया किस, हैरान रह गए लोग

35


Salman-Khan-kissed-Emraan-Hashmi

Salman Khan kissed Emraan Hashmi: सलमान खान की टाइगर 3 (Tiger 3) का जादू इस वक्त सिनेमाघरों में चल रहा है। दिवाली, 12 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने छह दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने देशभर में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए मुख्य कलाकार सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी एक साथ आए।

सेक्सेस पार्टी में शामिल हुई थे सितारे

टाइगर 3 के सक्सेस इवेंट में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी शामिल हुए। इस मौके पर सलमान नीली टी-शर्ट और डेनिम पहनकर आए। वहीं कैटरीना येलो वन पीस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इमरान ने काली टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहन रखी थी। इस इवेंट में सलमान-कैटरीना ने फिल्म ले प्रभु के गाने पर डांस किया। सलमान ने इमरान हाशमी को भी किस किया।

ये भी पढ़ें..‘तनु वेड्स मनु’ के बाद फिर साथ आए Kangana व Madhavan, नई फिल्म की शूटिंग शुरू

सलमान ने इमरान को किया किस

इवेंट के दौरान सलमान खान ने कहा, अगर फिल्म में कैटरीना होंगी तो थोड़ा रोमांस जरूर होगा। इसके बाद सलमान खान ने इमरान हाशमी की तरफ देखते हुए कहा, अगर इमरान ने आतिश का किरदार नहीं निभाया होता तो ऐसा होता। बाद में सलमान ने इमरान को किस किया। ये देखकर कैटरीना भी सलमान की इस हरकत पर हंसती नजर आईं और दर्शक भी हंसने लगे। सलमान खान का इमरान को किस करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं, सलमान खान और कैटरीना कैफ की जासूसी फिल्म का यह तीसरा भाग है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्में एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है थीं। इन दोनों एपिसोड्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद अब तीसरे पार्ट ने भी सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)