करियर

NEET 2021: जानिए नीट परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन, क्या है पैटर्न

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 जुलाई यानि आज से शुरू हो गई है। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा की तारीख जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिये परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रवेश और निकास के लिये अलग-अलग समय होगा, संपर्करहित पंजीकरण, समुचित साफ-सफाई, सामाजिक दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- साल के 365 दिनों में 300 दिन सोता है ये शख्स, लोग बोलते हैं कलयुग का कुंभकरण 

NEET Exam के लिए कौन कर सकता है आवेदन ?

आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो।

12वीं में आवेदक के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी विषय हों।

उम्मीदवार के 12वीं में 50% से अधिक अंक हों। एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के 40% अधिक अंक हों।

आयु

आवेदक 17 वर्ष की आयु पार कर चुका हो।

NEET परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

इसके लिए कोई अटेम्प्ट सीमा भी नहीं है।

एग्जाम पैटर्न

NEET की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है। पेपर विभिन्न भाषाओं- इंग्लिश, हिंदी, गुजराती, बंगाली, तमिल, मराठी, ओड़िया, तेलुगु, उर्दू आदि में होती है। इस परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय मिलता है। जिसमें 180 प्रश्न करने होते हैं। यह पेपर तीन विषय- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के होते हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक यानि प्रत्येक 4 गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाते हैं।

नीट 2021: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

सबसे पहले अभ्यर्थियों को एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा।

उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध नीट 2021 की लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

अब अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

इसके बाद पुष्टिकरण पृष्ठ (कन्फर्मेशन पेज) डाउनलोड करें।

भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन की फोटोकॉपी अपने पास रखें।