Friday, March 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशटूरिस्ट्स को लुभाने के लिए शुरू हुआ 'Neemghan Adventure Tour', किए गए...

टूरिस्ट्स को लुभाने के लिए शुरू हुआ ‘Neemghan Adventure Tour’, किए गए खास इंतजाम

भोपालः मध्य प्रदेश में पर्यटकों को लुभाने के लिए पर्यटन विकास निगम लगातार नए-नए कदम बढ़ाता है, अब पर्यटकों और एडवेंचर लवर्स के लिए पर्यटन विभाग ने वन विभाग के सहयोग से पचमढ़ी में ‘नीमघान एडवेंचर टूर’ की शुरूआत की है।

पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि मध्य प्रदेश पर्यटन हमेशा अपने पर्यटकों के आकर्षण के लिए कुछ न कुछ नई गतिविधियां और नवाचार करता है। नीमघान एडवेंचर टूर सतपुड़ा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में संचालित हो रहा है। इसमे पर्यटक एडवेंचर टूर के दौरान वाइल्ड लाइफ, रॉक पेंटिंग, बटर फ्लाई पार्क, कॉफी गार्डन देखने के साथ लंच में कोदो-कुटकी, ज्वार और बाजरा से बने व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे।

विश्वनाथन ने बताया कि नीमघान एडवेंचर टूर के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के बीच अनुबन्ध किया गया है। नीमघान एडवेंचर टूर रोजाना निगम की पचमढ़ी स्थित इकाइयों होटल ग्लेन व्यू और चम्पक बंगले से सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर शाम सात बजे समाप्त होगा। टूर में जंगल ट्रेल के अतिरिक्त जिप्सी के द्वारा भी भ्रमण कराया जायेगा। एक जिप्सी में अधिकतम छह व्यक्ति बैठ सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीरः उपद्रवियों ने मंदिर में की तोड़फोड़, महबूबा मुफ्ती ने की निंदा

विश्वनाथन ने बताया कि लगभग 30 किलोमीटर के दिनभर के एडवेंचर टूर में पर्यटकों को 500 मीटर की दूरी की एक जंगल ट्रेल भी कराई जायेगी। पर्यटकों के लिये निगम ने कुछ खास इंतजाम किये हैं, जिनमे दोपहर लंच में चूल्हे पर बनी रोटी, दोपहर में थोड़ी देर विश्राम करने के लिए खटिया और पेड़ों पर झूलों की व्यवस्था शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें