Home अन्य क्राइम Palamu: छह साल बाद नक्सलियों के बड़े हमले से दहशत, सील होंगे...

Palamu: छह साल बाद नक्सलियों के बड़े हमले से दहशत, सील होंगे सीमावर्ती इलाके

naxly-hamla

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी (palamu naxalites) ने छह साल बाद अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है। छतरपुर और हुसैनाबाद जिले की सीमा से सटे छतरपुर थाना क्षेत्र के हरदिया घाटी में एक साथ आठ वाहनों को जलाकर नई एसपी रिश्मा रमेशन को चुनौती दी गई है। घटना के बाद निर्माण कार्य बंद हो गया है और मजदूरों में दहशत का माहौल है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची एसपी रिश्मा रमेशन ने करीब एक से डेढ़ घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद एसपी छतरपुर थाने पहुंचीं और छतरपुर, हुसैनाबाद समेत अन्य थानेदारों के साथ कई घंटों तक बैठक की। बैठक में एसपी ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने छतरपुर, हुसैनाबाद, पांडु, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, पिपरा, नावाबाजार और हरिहरगंज के सीमावर्ती इलाकों को सील कर कार्रवाई करने की बात कही।

ये भी पढ़ें..Ranchi: ED दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बंद लिफाफे में सौंपा पत्र

2017-18 में शहीद हुए थे कई पुलिसकर्मी

साल 2017-18 में भी माओवादियों (palamu naxalites) ने हुसैनाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक की टीम को बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया था। इस घटना में कई पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि कुछ घायल भी हुए। इस घटना के बाद 2017-18 में झारखंड के पुलिस महानिदेशक द्वारा क्षेत्र की समीक्षा की गयी और सड़क निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस संबंध में डीजीपी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया था। इसी आलोक में सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली और निर्माण कार्य शुरू हुआ। इसके लिए हुसैनाबाद के महुदंड में पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी।

13 किलोमीटर बन रही सड़क 

जिस सड़क पर आगजनी हुई उस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कालापहाड़-महुदंड सड़क का निर्माण 13.6 किलोमीटर तक किया जा रहा है। लगभग 40 फीसदी सड़क का निर्माण हो चुका है। शाम पांच बजे तक इस सड़क पर लगे वाहन निर्माण कार्य करते थे और उसके बाद लठैया धरना में शामिल हो जाते थे। यही वजह है कि शाम करीब 4 बजे माओवादियों (palamu naxalites) ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना से संवेदक को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

सुदूरवर्ती क्षेत्र है हरदिया घाटी

जिस जगह पर माओवादियों (palamu naxalites) ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया वह काफी सुदूरवर्ती इलाका है। यह छतरपुर से 20 किलोमीटर, हुसैनाबाद से 18 किलोमीटर और पांडु से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मौके पर पहुंचकर नक्सलियों ने पहले फायरिंग की और फिर मुंशी बब्लू पटेल, विजय यादव और एक हाइवा मालिक को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। सड़क का निर्माण स्वास्तिक इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी कर रही है। इसके संवेदक अजीत सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले एक धमकी भरा कॉल आया था. इसे हल्के में लिया, जिसके कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version