Kathua Terror Attack, कठुआ: जम्मू-कश्मीर (jammu-kashmir) के कठुआ जिले में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया है। आतंकियों की फायरिंग में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं और 4 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों ने जवानों पर घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
आतंकियों ने घात लगाकर ग्रेनेड से किया हमला
आतंकियों ने जिले की बिलावर तहसील के माछेड़ी इलाके के बदनोटा गांव में यह नापाक हरकत की है। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकियों की फायरिंग के बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। दरअसल पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम दोपहर साढ़े तीन बजे लोही मल्हार ब्लॉक के मछेरी इलाके के बदनोटा गांव में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी आतंकियों ने घात लगाकर ग्रेनेड से हमला (Kathua Terror Attack) कर दिया। उन्होंने फायरिंग भी की। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Kathua Terror Attack: पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
इस आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है। उमर ने कहा कि कठुआ से दर्दनाक खबर आ रही है। यह बहुत बुरा दिन है। मैं इस हमले की निंदा करता हूं। मैं परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उम्मीद है कि घायल जवान जल्दी और पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।
आतंकी हमले की निंदा करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह दुखद और चौंकाने वाला है कि सैनिक उन जगहों पर ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा रहे हैं, जहां 2019 से पहले आतंकवाद का कोई नामोनिशान नहीं था। यह आपको जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में सब कुछ बताता है।
ये भी पढ़ेंः-Kulgam Encounter: कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
सेना ने कुलगाम में छह आतंकवादियों को किया ढेर
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को कश्मीर के कुलगाम में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान दो जवान शहीद हो गए थे। अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि मोदरगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के शव बरामद किए गए थे जबकि रविवार को चिन्नीगाम से चार शव बरामद किए गए थे। अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पैरा कमांडो समेत दो जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।