Home उत्तर प्रदेश इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना योगी जी…लखनऊ में 5 हत्या करने...

इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना योगी जी…लखनऊ में 5 हत्या करने वाले अरशद का VIDEO

accused arshad video

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक युवक ने होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। इस दौरान युवक का एक वीडियो वायरल हुआ है।

Lucknow: सीएम योगी से की अपील

इस बीच युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कहा, “मेरा नाम अरशद है। आज कॉलोनी के लोगों की वजह से मैंने मजबूरी में यह कदम उठाया। मैंने अपनी मां और बहन को अपने हाथों से मारा है। इसके लिए कॉलोनी के लोग ही जिम्मेदार हैं। इन लोगों ने हमारा घर छीनने के लिए बहुत जुल्म किए हैं। जब हमने आवाज उठाई तो किसी ने हमारी नहीं सुनी। 10-15 दिन हो गए, ठंड में भटक रहे हैं। योगी जी से यही गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को न बख्शें, मौत के लिए पूरी बस्ती जिम्मेदार है।

हम मंदिर बनवाना चाहते थे

वे हम पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हैं। लेकिन बदायूं में रहने वाली हमारी ताई के पास पूरा सबूत मिले जाएगा। हम कॉलोनी के लोगों से तंग आ चुके थे और अपना धर्म बदलना चाहते थे। हम मंदिर बनवाना चाहते थे, हमने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने नहीं सुनी।” उन्होंने आगे कहा, ”पीएम मोदी-सीएम योगी, हर मुसलमान एक जैसा नहीं होता। भारत में किसी भी परिवार को फिर से ऐसा नहीं करना चाहिए। हमें जीते जी नहीं मरने के बाद इंसाफ दे दीजिए।”

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ में सामूहिक नरसंहार, युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मारा डाला

होटल में की मां और चार बहनों की हत्या

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में आगरा के एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। नए साल पर हुई दिल दहला देने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है। सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया।

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि यह परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते उसने अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। आगे की कार्रवाई की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version