UP Weather Updates: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं मैदानी इलाकों में ठंड ने अपना कहर शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
UP Weather Updates: लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 11 तक बंद
लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ठंड के चलते लखनऊ में 8वीं तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इस दौरान सभी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। वहीं, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी।
Weather Updates: कोहरे का उड़ानों पर बुरा असर
शनिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई है और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 100 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं। रनवे पर कम दृश्यता प्रक्रिया लागू करके विमानों की आवाजाही की गई। इससे कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई।
ये भी पढ़ेंः- Cold Wave Alert: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी
Weather Updates: पाला पड़ने की चेतावनी
आईएमडी ने पूरे उत्तर भारत के लिए शीतलहर, बारिश और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू-कश्मीर में भीषण शीतलहर के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में पाला गिरने की संभावना है। जिससे लोगों की ठिठुरन बढ़ सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड जैसे राज्य में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है।