Home देश नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,...

नए साल के पहले दिन धार्मिक स्थलों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, मंदिरों में लगीं कतारें

Ayodhya-Vrindavan-devotees

New Year 2025: देश और दुनिया ने साल 2024 को अलविदा कह दिया है और नए साल 2025 का पूरे जोश के साथ स्वागत किया है। नए साल के पहले दिन देश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

New Year 2025: सोमनाथ महादेव मंदिर में भारी भीड़

नए साल के पहले दिन सुबह से ही प्रमु श्रीराम की नगरी अयोध्या, गुजरात के सोमनाथ महादेव मंदिर, पटना के महावीर मंदिर और जम्मू-कश्मीर वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सोमनाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सोमनाथ महादेव मंदिर (Somnath Mahadev Temple) में आए एक श्रद्धालु ने कहा, “2025 के पहले दिन मुझे सोमनाथ बाबा के मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला। यहां का वातावरण बहुत पवित्र है और आज यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश इसी तरह आगे बढ़ता रहे।”

ये भी पढ़ेंः- नए साल के पहले दिन काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

वैष्णो देवी धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

वहीं, बिहार के पटना में नए साल के पहले दिन महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं ने मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया। नए साल की शुरुआत के साथ ही जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी (Vaishno Devi ) के पवित्र धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु माता रानी का आशीर्वाद लेने और अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करने कटरा पहुंचे हैं।

अयोध्या-वृंदावन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

साल के आखिरी दिन अयोध्या (Ayodhya) में रामलला और वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद को देखते हुए दोनों स्थानों पर खास इंतजाम किए गए हैं। रामजन्मभूमि पथ पर न सिर्फ लेन बढ़ा दी गई है, बल्कि मंदिर में भी अब सिंहद्वार से आगे दो कतारों में श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे। उधर, मंगलवार को बांकेबिहारी मंदिर के बाहर एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version