Home उत्तराखंड Dehradun Road Accident : बरेली से जागेश्वर जा रही कार गिरी खाई...

Dehradun Road Accident : बरेली से जागेश्वर जा रही कार गिरी खाई में, कई लोग गंभीर रुप से घायल

dehradun-road-accident

Dehradun Road Accident : देहरादून बरेली से जागेश्वर जा रही एक अर्टिगा कार पेटसाल बाड़ेछीना के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार सात लोगों में से चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SDRF की मदद से घायलों को किया रेस्क्यू   

पुलिस के अनुसार, घटना आज सुबह दल बैण्ड, पेटसाल बाड़ेछीना के पास हुई। हादसे के बाद कार (यूपी-16 ईके-2368) में सवार दो व्यक्ति स्वयं रोड हैड तक पहुंच गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाकी घायलों को स्ट्रेचर की मदद से मुख्य सड़क तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: जलगांव में हॉर्न बजाने पर दो गुट भिड़े, पथराव-आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू

Dehradun Road Accident :  घायलों की पहचान की गई  

बता दें, हादसे में सभी घायलों की पहचान की गई। बताया जा रहा है कि, अमर शर्मा , सुरेश शर्मा , दीपक शर्मा प्रदीप शर्मा , ध्रुवेन्द्र शर्मा , अंकित , आशु शर्मा , सुनील शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको SDRF ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version