Home उत्तराखंड Haridwar News : चाइनीज मांझे की चपेट में आया चालक, इलाज के...

Haridwar News : चाइनीज मांझे की चपेट में आया चालक, इलाज के दौरान हुई मौत

haridwar-news

Haridwar News : हरिद्वार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है। मृतक हरिद्वार में रहकर हाइड्रा चलाने का काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चाइनीज मांझे से कटकर युवक घायल        

जानकारी के मुताबिक अशोक कुमार नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हाइड्रा चलाने का काम करता था। रोजाना की तरह वह राजा गार्डन के पास हाइड्रा चला रहा था। हाइड्रा चलाते समय अचानक चाइनीज मांझा उसके गले में फंस गया और मांझे से उसकी गर्दन में मांझे से कटने के कारण घाव हो गया। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

Haridwar News : इलाज के दौरान घायल की मौत 

सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। गहरा घाव होने की वजह से तब तक अशोक का काफी खून बह चुका था। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version