रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) गुरुवार को भी ईडी के समन पर उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने एक बार फिर ईडी को लिखित संदेश भेजा है। यह लगातार दूसरी बार है जब सोरेन ईडी के बुलावे पर उपस्थित नहीं हुए। माना जा रहा है कि वह ईडी के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने 14 अगस्त को ईडी को पत्र लिखकर भेजे गए समन को राजनीति से प्रेरित और अवैध बताया था और समन वापस लेने को कहा था।
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने पिछले पत्र में लिखा था कि ऐसा नहीं होने पर वह कानून का सहारा लेने को मजबूर होंगे। दोपहर करीब दो बजे सीएम सचिवालय के विशेष दूत ने सीलबंद लिफाफे में सीएम का लिखित संदेश ईडी कार्यालय को सौंपा। बता दें कि ईडी ने उन्हें दो बार समन भेजकर अपनी संपत्ति के ब्योरे पर बयान दर्ज कराने के लिए रांची स्थित कार्यालय में उपस्थित होने को कहा था। पहले समन में उन्हें 14 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया था। इस दिन पेश होने के बजाय उन्होंने ईडी के सहायक निदेशक को पत्र लिखा। इसके बाद भी ईडी ने उन्हें दूसरा समन भेजकर 24 अगस्त को पेश होने को कहा।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: राज्य में क्यों बढ़ रहे अपराध? हाई कोर्ट ने DGP को लगाई फटकार
दस्तावेज उपलब्ध कराने को तैयार- सीएम
ईडी के सहायक निदेशक को लिखे पिछले पत्र में सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा था कि समन में ऐसी किसी बात का जिक्र नहीं है जिससे संपत्ति के संबंध में उनके खिलाफ जांच की जा सके। जहां तक संपत्ति की बात है तो इससे जुड़ी सारी जानकारी समय-समय पर इनकम टैक्स रिटर्न में दी जाती रही है। सीएम ने यह भी कहा था कि अगर प्रवर्तन निदेशालय को ऐसे किसी दस्तावेज़ की ज़रूरत है, जिसका उल्लेख पहले नहीं किया गया है, तो वे उन्हें उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।
दोपहर तक होता रहा मुख्यमंत्री का इंतजार
सीएम के दौरे को लेकर ईडी कार्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। रांची के एयरपोर्ट पर ईडी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। दोपहर तक सीएम के आने का इंतजार किया जा रहा, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम सचिवालय से ईडी को पत्र भेजा गया है। पत्र की सामग्री के बारे में जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)