रांचीः Jharkhand के रांची में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई माओवादी के नक्सलियों ने गुरुवार की रात करीब 11 बजे गोईलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। इसके कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। इसके बाद एहतियात के तौर पर शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन (18030) को गोइलकेरा स्टेशन पर रोक दिया गया।
नक्सली संगठन ने भारत बंद का किया आह्वान
प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा और पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29 ए और 31 ए के बीच तीसरी लाइन में विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया।
नक्सलियों ने इस जगह को बैनर-पोस्टर से पाट दिया है। इस विस्फोट की जानकारी इस रेलखंड की दूसरी लाइन से गुजर रही एक मालगाड़ी के चालक दल और गार्ड ने नजदीकी स्टेशन को दी। इसके बाद चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। इसके बाद रूट पर ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया।
ये भी पढ़ें..Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च अभियान जारी
सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पूरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। सुरक्षा बल की टीम को मौके पर भेजा गया। सुबह चार बजे के बाद डीआरएम एजे राठौड़ ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन अभी बहाल नहीं हुआ है। चक्रधरपुर राउरकेला सारंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों को रोका गया
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट की सूचना मिलने के बाद 12905-पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस, 18006-जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस, 18478-योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस, 12129-पुणे हावड़ा एक्सप्रेस, 12222-हावड़ा पुणे एक्सप्रेस, 12102-शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस,12151-एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस और 12130-हावड़ा पुणे एक्सप्रेस, 12810-हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)