Home प्रदेश Jharkhand News : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत , 7...

Jharkhand News : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत , 7 की हालत गंभीर

Jharkhand News

Jharkhand News : चौपारण थाना क्षेत्र स्थित दनुआ घाटी में बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार ट्रक, एक कार और एक बाइक के बीच हुआ। मृतक की पहचान आशिक कुमार के रूप में की गई। वह बाइक पर सवार था और चतरा से चौपारण आ रहा था।

ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल    

वहीं, कार धनबाद से औरंगाबाद जा रही थी। सभी घायल बिहार के रहने वाले हैं। इधर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है उसका एक पैर कट गया है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ेंः- Dihuli Murder Case : 24 दलितों की हत्या करने वाले दोषियों को मिली फांसी

घायलों को भेजा गया अस्पताल   

चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए अपनी गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक, कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version