Home खेल IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार सौंपी गई मुंबई इंडियंस कमान,...

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार सौंपी गई मुंबई इंडियंस कमान, MI का बड़ा फैसला

Suryakumar Yadav

IPL 2025 CSK vs MI : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करेगी, जहां उसका सामना CSK से होगा। इससे पहले MI ने बड़ा फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस ने पहले मैच के लिए भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी सौंप दी है। वह पहले मैच में CSK के खिलाफ कप्तानी करेंगे। इस बात का ऐलान खुद नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है।

IPL 2025: पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या

दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर एक मैच का बैन लगा है। टीम ने आईपीएल 2024 के अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ धीमी ओवर-रेट दर्ज की थी, जो इस सीजन का उनका तीसरा अपराध भी था। सूर्यकुमार ने 2023 में आईपीएल मैच में मुंबई की कप्तानी की।

पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी भी करते हैं। वह आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं – रोहित, सूर्य और बुमराह। वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, वे हमेशा मौजूद रहते हैं।”

चोटिल बुमराह भी बाहर

जसप्रीत बुमराह भी CSK के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। क्योंकि बुमराह चोटिल हैं। इस बात का खुलासा खुद हार्दिक ने किया है। मुंबई के 2 बड़े सितारे CSK के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जस्सी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाए। हालांकि, अब वह सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे।

मुंबई-चेन्नई मैच पर क्या बोले कोच

वहीं मुंबई-चेन्नई मैच के बारे में बात करते हुए कोच जयवर्धने ने कहा, “यह दोनों टीमों के लिए एक चुनौती है। मैंने हमेशा इस मैच का लुत्फ उठाया है और इसके लिए उत्साहित हूं। टीम के लिए थोड़ा और उत्साह भी है।” मुंबई अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है, जो मार्च में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े संजू सैमसन, विकेटकीपिंग पर संशय बरकरार

गौरतलब है कि मुंबई पिछले साल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी और पांड्या ने कहा कि टीम आईपीएल 2025 में हर पहलू में अपने प्रदर्शन को सुधारने का लक्ष्य लेकर चल रही है। “बस अच्छी क्रिकेट खेलें। एक-दूसरे के साथ एक ही समय पर रहें। प्रक्रियाओं को सही तरीके से करें। आगे बढ़ें और अमल करें।

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक,अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्‍ट, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान,दीपक चाहर, कॉर्बिन बॉश।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version