Home जम्मू कश्मीर Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च...

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, 4 जवान शहीद, सर्च अभियान जारी

Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुंछ जिले के दोनाड़ क्षेत्र में थानामंडी-बफलियाल सड़क पर अपने गंतव्य की ओर जा रहे सेना के दो वाहनों पर गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में चार जवान शहीद हो गए। जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं।

घात लगाकर किया गया हमला

सेना द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इलाके में ठोस खुफिया सूचना के आधार पर 20 दिसंबर की रात से सामान्य क्षेत्र डेरा की गली (डीकेजी), थानामंडी, राजौरी में एक ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जम्मू के पुंछ में बफलियाज औरथानामंडी रोड के बीच आतंकियों ने भारतीय सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकवादियों को उनके हमले का जवाब दिया।

ऑपरेशनल साइट की ओर बढ़ रहे थे जवान

सेना ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे सेना की दो गाड़ियां जवानों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर बढ़ रही थीं, तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा सेना के तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। हमले के तुरंत बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें..Poonch: पुंछ में सेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके को घेर लिया है। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। ये ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने घटना (Poonch Terror Attack) का वीडियो भी बनाया है। हालांकि अभी इसे रिलीज नहीं किया गया है।

इलाके में अक्सर आते-जाते हैं आतंकी

इससे पहले मंगलवार देर रात पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील में सशस्त्र पुलिस की छठी गाड़ी के परिसर में एक संदिग्ध विस्फोट हुआ था। इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच की। हालांकि, बुधवार देर रात तक कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया था। इन दोनों हमलों के क्षेत्र में 12 किलोमीटर का अंतर है। इस इलाके में आतंकी अक्सर आते रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version