Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में जवानों को मिली सफलता, विस्फोटक के साथ इनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में जवानों को मिली सफलता, विस्फोटक के साथ इनामी नक्सली गिरफ्तार

girftar-naxali.

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस व CRPF के जवानों को 2 लाख इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। शुक्रवार को गिरफ्तार नक्सली को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। थाना चिंतागुफा क्षेत्रांतर्गत कैंप करीगुण्डम से सारंग तक 150 वाहिनी सीआरपीएफ जवान, 206 वाहिनी कोबरा के जवान, एसटीएफ कंपनी कमांडर के साथ ही बल, डीआरजी का बल कसलपाड़ ग्राम, मट्टेमरका की ओर नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हो गए।

वापसी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस बल ने हिरासत में ले लिया है। उसने अपना नाम पोड़ियामी मनोज उर्फ मासा 35) निवासी मलोलबण्डा थाना कोण्टा जिला सुकमा का होना बताया। उसने अपने पिता का नाम पोड़ियामी नंदा बताया। उसने नक्सली संगठन के लिए काम करने की बात स्वीकार कर ली है। उस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दो लाख का इनाम घोषित है।

ये भी पढ़ें..नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की गई जान, जंगल में…

पकड़े गये आरोपित नक्सली के निशानदेही पर जवानों ने जंगल झाड़ी में छुपाकर रखा गया एक टिफिन बम, 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 02 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया। उक्त घटना के अतिरिक्त पोड़ियाम मनोज से पूछताछ में नक्सली संगठन में थाना भेज्जी एवं थाना चिंतागुफा क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहना स्वीकार किया। उक्त प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये पोड़ियम मनोज को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version