Home देश नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की गई जान, जंगल में लकड़ी...

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की गई जान, जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला

blast

रांची: झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के सारंडा में माओवादी नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शुक्रवार को एक निर्दोष महिला गांगी सुरीन की जान चली गयी। मृतक महिला गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पाताहातू की निवासी थी। बता दें कि कोल्हान प्रमंडल के जंगल व इससे सटे इलाकों में नक्सलियों ने बारूदी सुरंगें बिछाकर रखी हैं। इन आईईडी बमों की चपेट में आने से इस साल अब तक सात ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले तीन महीनों में बारूदी सुरंग विस्फोट की लगभग एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया गया है।

शुक्रवार की घटना के बारे में बताया गया कि वह गोइलकेरा थाना और मुफस्सिल थाने के बार्डर पर स्थित मारादीरी जंगल में लकड़ी लाने जा रही थी। लकड़ी बीनने के दौरान महिला नक्सलियों के लगाये गये आईईडी बम की चपेट में आ गई। तभी एक जोरदार विस्फोट हुआ और मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

बता दें कि सारंडा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसके कारण पुलिस पूरी सतर्कता के साथ रवाना होगी। पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के गुमला स्थित बिशुनपुर व चैनपुर के जंगलों में भी पिछले एक महीने में कई आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं। इन हमलों में ग्रामीणों के अलावा पुलिस के जवान भी कई बार जख्मी हो चुके हैं। वहीं, कई बार भोजन की तलाश में जंगल गए बेजुबान पशु भी इन ब्लास्ट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद जवान सतर्क, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

बता दें कि सारंडा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिसके कारण पुलिस पूरी सतर्कता के साथ रवाना होगी। पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान भी होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के गुमला स्थित बिशुनपुर व चैनपुर के जंगलों में भी पिछले एक महीने में कई आईईडी ब्लास्ट हो चुके हैं। इन हमलों में ग्रामीणों के अलावा पुलिस के जवान भी कई बार जख्मी हो चुके हैं। वहीं, कई बार भोजन की तलाश में जंगल गए बेजुबान पशु भी इन ब्लास्ट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version