21 को ही पाकिस्तान पहुंचेंगे नवाज शरीफ, वतन वापसी को लेकर क्या बोले शाहबाज

15

लंदन: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ की घर वापसी की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह 21 अक्टूबर को ही पाकिस्तान पहुंचेंगे। शाहबाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मरियम और शाहबाज दोनों गुरुवार देर रात लंदन पहुंचे। शाहबाज अपने भाई के साथ कानूनी और राजनीतिक कदमों पर चर्चा करेंगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज ने नवाज शरीफ, मरियम नवाज, इशाक डार, तलाल चौधरी और अन्य की मौजूदगी में यहां स्टैनहोप हाउस में महत्वपूर्ण वार्ता के बाद मीडिया से बात की। शहबाज ने स्पष्ट किया कि नवाज शरीफ लाहौर लौटेंगे और फिर मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वह गरीबी, बेरोजगारी से निपटने और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पार्टी की योजना देश के सामने रखेंगे। शाहबाज ने कहा कि नवाज शरीफ एक ऐसे नेता हैं जो पहले भी पाकिस्तान को प्रगति और आशा के रास्ते पर ले गए और लोगों के लिए काम किया। वह आगे भी ऐसा करेंगे। नवाज शरीफ देश के लिए ‘उम्मीद की किरण’ हैं।

यह भी पढ़ें-MP: किसानों के मुद्दे पर एक बार फिर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स में शहबाज के हवाले से कहा गया है कि इमरान खान ने पाकिस्तान को अश्लीलता सिखाई। नवाज इस जहर को खत्म करेंगे। युवाओं को शिक्षित कर रोजगार दिया जायेगा। दुख की बात है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय विमर्श में ‘जहर’ घोल दिया गया है। अश्लीलता की संस्कृति को अभूतपूर्व स्तर तक ले जाया गया। इससे पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहबाज ने कहा कि वक्त की जरूरत है कि पाकिस्तान को एक साथ लाया जाए और आगे बढ़ाया जाए। रोम एक दिन मे नही बना था। नवाज़ शरीफ़ ने कभी भी बढ़ा-चढ़ाकर वादे नहीं किये। हमेशा अपने वादे पूरे किये हैं। इस बीच मरियम नवाज ने कहा है कि उनके पिता अब से करीब एक महीने बाद लाहौर पहुंचेंगे। वहां उनका ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)