प्रदेश देश Featured

Himachal Pradesh: नवरात्रि पर तारादेवी के लिए हर आधे घंटे में चलेंगी HRTC की बसें

शिमला: राजधानी शिमला के साथ लगते तारादेवी मंदिर के लिए सोमवार से हर आधे घंटे में शिमला के पुराना बसस्टैंड से बसें जाएंगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने नवरात्रों को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस बारे में एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से अड्डा इंचार्ज को आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियमित तौर पर चलने वाली चार बसें लगातार चलती रहेंगी। एचआरटीसी शिमला लोकल डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से इसे लेकर अड्डा प्रभारियों को निर्देश जारी हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-Mankading: मांकडिंग विवाद पर दीप्ति शर्मा के समर्थन में उतरे दिग्गज,...

तारादेवी मंदिर के अलावा शिमला के जाखू मंदिर के लिए जाने वाली नियमित टैक्सी के अलावा अतिरिक्त टैक्सी चलाई जा सकती है। एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि श्रद्धालुओं की डिमांड पर जाखू मंदिर के लिए अतिरिक्त टैक्सी चलाई जाएगी। गौरतलब है कि शहर के तारादेवी मंदिर में आम दिनों में भी श्रद्धालु काफी संख्या में माता के दर्शन के लिए जाते हैं। जबकि नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ आम दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।

वहीं इस बार स्पेशल बसों के संचालन को लेकर निगम अधिकारी स्वयं बसों पर ऑनलाइन नजर रखेेंगे। निगम प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा को लेकर सुनिश्चित किया है कि यदि किसी भी जिला व बाहरी राज्य में के लिए जाने वाले रूट पर बस फुल हो जाती हैं तो उस रूट पर उसी समय एचआरटीसी की ओर से दूसरी बस भेजी जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें