Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविंध्यवासिनी धाम में लगेगा नवरात्र मेला, अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने...

विंध्यवासिनी धाम में लगेगा नवरात्र मेला, अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

vindhyachal-dham

मीरजापुर: आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम में 22 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च तक चैत्र नवरात्र मेला चलेगा। नवरात्र मेला तैयारी काे लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल व मेला मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों संग मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मार्ग मरम्मत के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

एडीएम ने कोतवाली गली, न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी मार्ग सहित विंध्याचल के प्रत्येक प्रमुख गलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो कार्य सौंपा गया है प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ कर दें, ताकि समय से पूर्ण कराया जा सके। 18 मार्च तक प्रत्येक दशा में तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि कहीं कुछ कमियां रह गई हों तो उसे भी समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। नगर मजिस्ट्रेट ने छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की व्यवस्था, विंध्यवासिनी मंदिर पर विद्युत सजावट, वाहन स्टैंडों पर रेट लिस्ट लगवाना, खोया-पाया केंद्र की स्थापना, गंगा किनारे महिलाओं को वस्त्र बदलने की व्यवस्था, अस्थायी शौचालय निर्माण, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि व्यवस्था नगर पालिका को कराने का निर्देश दिया।

सफाई व बैरिकेडिंग कराएगी नगर पालिका –

विंध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन पर बैठक कर एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, एएसपी श्रीकांत प्रजापति व नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी विभाग के कार्यों में कमी मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण कार्य तीनों मंदिर परिसर, गलियों, नालियों व घाटों की सफाई तथा पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग कराई जाए।

ये भी पढ़ें..Sheetala Ashtami 2023: इस दिन रखा जाएगा शीतलाष्टमी का व्रत, जानें माता का स्वरूप एवं शुभ मुहूर्त

नवरात्र भर 24 घंटे मिलेगी बिजली –

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए उच्चाधिकारी को पत्राचार करने के साथ विद्युत पोल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया।

मुस्तैदी से कार्य करें अधिकारी –

एएसपी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज ने बताया कि कोई अप्रिय घटना ना घटे। इसके लिए जगह-जगह छह फायर बिग्रेड की टैंकर तैनात की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें