Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Navratri 2023: कोरबा जेल में गूंज रहे माता के जयकारे, 17 बंदियों...

Navratri 2023: कोरबा जेल में गूंज रहे माता के जयकारे, 17 बंदियों ने रखा व्रत

navratri-in-jail

कोरबा: कोरबा अंचल में स्थित जिला जेल कोरबा में 17 बंदी भी नवरात्रि (Navratri 2023) का व्रत रख रहे हैं। इसके लिए डॉक्टरी परीक्षण के पश्चात 17 बंदियों को अनुमति दी गई है। जेल प्रबंधन की ओर से व्रत रखने वाले बंदियों के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। उन्हें पूजा-आराधना के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जेल मैनुअल के अनुसार डाइट चार्ट भी तैयार किया गया है।

जिला जेल में 241 बंदी निरुद्ध है, इनमें से 22 बंदियों ने शारदीय नवरात्रि का व्रत (Navratri 2023) रखने आवेदन प्रस्तुत किया था। प्रबंधन की ओर से व्रत रखने की इच्छा जताने वाले सभी बंदियों का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। जेल के चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधन ने 17 बंदियों को 9 दिनों तक मां भगवती की पूजा-आराधना के लिए अनुमति प्रदान की है। इनमें चार महिला बंदी भी शामिल हैं। प्रबंधन की ओर से बैरक नंबर 15 को पूजा-आराधना के लिए तैयार किया गया है, ताकि नवरात्रि का व्रत (Navratri 2023) रखने वाले बंदियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

ये भी पढ़ें..Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि आज से शुरु, व्रत में इन बातों का रखें विशेष ध्यान

नवरात्रि के अंतिम होगा हवन का आयोजन

जिला जेल में बंदी पूरे 9 दिनों तक माता रानी का व्रत रखेंगे। नवरात्र के अंतिम दिन हवन पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कन्या भोज के निमित्त सामग्री मंदिर में चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात सभी बंदियों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।

गाइड लाइन का किया जाएगा पालन

जेलर विजयानंद सिंह का कहना है कि 17 बंदियों को नवरात्रि व्रत (Navratri 2023) की अनुमति प्रदान की गई है। प्रबंधन की ओर से पूजा-आराधना के इंतजाम किए गए हैं। व्रत रखने वाले बंदियों को दूध और फल के अलावा अन्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। नवरात्रि का पर्व गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें