छत्तीसगढ़

World Environment Day: किरोड़ीमल महाविद्यालय में वेबिनार का आयोजन

रायगढ़: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में रविवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवोदित शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर ललित कुमार पटेरिया उपस्थित होंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से विश्व विख्यात पर्यावरणविद (environmentalists) तथा रसायन एवं पर्यावरण विषय के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रोफेसर सुभाष सी पांडे पर्यावरण संरक्षण एवं भारतीय कानून व्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

ये भी पढ़ें..अभिनेता अनुपम खेर की डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से हुई बहस, जानें क्या है...

इस कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के मशहूर पर्यावरणविद (environmentalists) जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं तथा महत्वपूर्ण सम्मानों से नवाजे गए है। हरियाली फाउंडेशन के प्रेसिडेंट तथा बिलासपुर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर प्रकाश गजानंद एवं सागर विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट से डॉ. अनुपमा पंडित सक्सेना सहायक प्राध्यापक लॉ भी वक्ता के रूप में जुड़ेंगे और अपने अनुसंधानात्मक अध्ययन के आधार पर अपने विचार इस विषय पर व्यक्त करेंगे। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन एवं छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजिका लेफ्टिनेंट डॉक्टर शारदा घोघरे, सहसंयोजक डॉक्टर रविंद्र कौर चौबे ,डॉ श्वेता तिवारी तथा ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर लक्षेश्वरी रहेंगी।

यह वेबिनार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अंजनी कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूर्ण किया जाएगा। इस वेबीनार में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा ,पंजाब ,महाराष्ट्र ,वेस्ट बंगाल सिक्किम, नागालैंड ,झारखंड ,बिहार छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)