मुंबईः फिल्मों से जुड़े देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को हो गयी है। इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। इस साल के फिल्म पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी का अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं। यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड हुईं फिल्मों को दिए गए हैं। इस साल 50 श्रेणियों में 300 से अधिक फीचर फिल्में और 150 गैर-फीचर फिल्में पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। फिल्में 30 अलग-अलग भाषाओं में हैं। आइये जानते हैं किसे कौन सा पुरस्कार मिला।
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
स्पेशल मेंशन- बाल कलाकार वरुण बुद्धादेव (तुलसीदास जूनियर)
बेस्ड एडिटिंग- श्रीकर प्रसाद (तमिल)
बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर- शालिनी ऊषा नैयर और सुधा कोंगड़ा (सोराराई पोतरू), मडोने अश्विन (मंडेला) (तमिल)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डायरेक्टर- नचिकेत बार्वे, महेश शेरला (तानाजी- द अनसंग वारियर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- अनीस नादोदी (कप्पेला) (मलयालम)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- सुप्रतिम भोल (अविजात्रिक) (बंगाली)
बेस्ट लिरिक्स राइटर- मनोज मुंतसिर (साइना)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- थमन एस, जीवी प्रकाश कुमार (सोराराई पोतरू)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुरली (सोराराई पोतरू) (तमिल)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर-ननचम्मा
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- राहुल देशपांडे
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली
ये भी पढ़ें..कृषि मंत्री बोले- गांव, गरीब और किसान को प्रधानमंत्री मोदी ने…
बेस्ट एक्टर- सूर्या (सोराराई पोतरू) (तमिल), अजय देवगन (तानाजी-द अनसंग वॉरियर)
बेस्ट डायरेक्टर- सचिदानंद केआर
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड (हिंदी), थ्री सिस्टर्स (बंगाली)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट- तानाजी-द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- सोराराई पोतरू
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…