राजस्थान

Nagau Road Accident: बस और ट्रक की जोरादर भिड़ंत, चार यात्रियों की मौत, कई घायल

Nagau-Road-Accident नागौरः राजस्थान के नागौर जिले में भीषण सड़क हादसा (Nagau Road Accident) हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।यह हादसा रविवार सुबह शहर से चार किलोमीटर दूर अमरपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ, जब एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 28 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर सदर, कोतवाली और सुरपालिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया।

मृतकों की हुई पहचान

बताया जा रहा है कि बस सुरपालिया थाना क्षेत्र के खेराट गांव से नागौर जा रही थी। पुलिस के अनुसार हादसे में खेराट निवासी मांगीलाल (40) सहदेव, रमजान (22) और मोहम्मद हुसैन (41) की मौत हो गई। सभी शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। ये भी पढ़ें..लाडली बहना केवल योजना नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, ग्वालियर में बोले CM शिवराज लोगों ने शवों को बस से निकालकर सड़क पर रख दिया। घायलों को पिकअप से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में डीह निवासी मोहम्मद सलीम (23), इमरान (22) और जाकिर (25) समेत तीन साल का बच्चा देवेन्द्र सिंह शामिल हैं। हादसे के बाद क्रेन की मदद से बस और ट्रक को सड़क से हटाया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)