राजनीति

हिंसा के बीच बंगाल पहुंचे नड्डा, जाएंगे मारे गए कार्यकर्ताओं के घर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को लगातार मौत के घाट उतारे जाने के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दोपहर के समय बंगाल पहुंचे हैं। उन्होंने कोलकाता हवाई अड्डे पर लैंड किया जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया।

चुनाव बाद बंगाल में हुई हिंसा में अब तक भाजपा के नौ से अधिक कार्यकर्ताओं की मौत हुई है जबकि कई महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने के दावे पार्टी कर रही है। इनमें से मारे गए कार्यकर्ताओं के घर जेपी नड्डा जाएंगे। इसके अलावा बीरभूम जिले के नानूर में जिन दो महिला पोलिंग एजेंट के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सामूहिक दुष्कर्म किया है उनके परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बंगाल में जारी हिंसा के बीच जेपी नड्डा का दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खबर है कि नड्डा के आने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारियों ने क्षेत्रीय प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया है ताकि टकराव की घटना ना घटे।

यह भी पढ़ेंः-सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन में करेगी 24 करोड़ पाउंड का निवेश

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजयी हासिल हुई। लेकिन जैसे ही जीत की खबर सामने आई बंगाल में भारी लूटपाट, हिंसा और आगजनी देखने को मिली। बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मारे जाने और घायल होने की इस हिंसा में खबर है। इसके बाद जहां गृह मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट की मांग की गई तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में हिंसा को लेकर मंगलवार को याचिका दायर की गई।