सहारनपुरः अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उत्साहित है। श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पश्चिमी यूपी में भी जबरदस्त उत्साह है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में न केवल हिंदू बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी भगवान श्री राम के प्रति आस्था रखते हैं। ऐसा ही समर्पण और उत्साह सहारनपुर जिला जेल में सजा काट रहे कैदियों में देखने को मिला है। कैदी ने श्रीराम मंदिर की तर्ज पर लकड़ी का मंदिर बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की।
सीएम को सौंपना चाहता है मंदिर
हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी सदरुद्दीन ने अयोध्या में बने भगवान श्रीराम मंदिर की तर्ज पर लकड़ी का मंदिर बनवाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है। कैदी ने एक महीने की मेहनत से मंदिर तैयार किया है। कैदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंदिर सौंपने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ेंः-Afghanistan: बदख्शां में दुर्घटनाग्रस्त विमान भारत का नहीं, DGCA अधिकारियों ने दी जानकारी
रामपुर मनिहारान निवासी सदरुद्दीन को हत्या के मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जेल अधिकारियों के मुताबिक, सदरुद्दीन नौ साल से जिला जेल में बंद है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सदरुद्दीन बेहद खुश है। हाल ही में सदरुद्दीन ने जेल अधिकारियों से अयोध्या की तर्ज पर लकड़ी का मंदिर बनाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाली लकड़ी और सामग्री उपलब्ध कराई।
जेल प्रशासन ने जताई खुशी
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैदी ने लकड़ी का मंदिर तैयार किया है। उनका सपना है कि वह एक बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और उन्हें यह मंदिर भेंट करे। जेल प्रशासन ने भी कैदी की भगवान श्री राम के प्रति आस्था का सम्मान किया है और उसके द्वारा तैयार किए गए श्री राम मंदिर पर खुशी जताई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)