प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

नगर निकाय चुनावः पहले चरण के लिए आयोग ने कसी कमर, इन जिलों में कल पड़ेंगे वोट

Municipal Elections: The Commission is gearing up   लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव- 2023 के पहले चरण का मतदान 4 मई( गुरुवार) को होगा । निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक इंतजाम किए हैं । जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगा दिया गया है । चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को पोलिंग बूथों और बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है । मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । राज्य में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में कराए जाने हैं । यूपी के नौ मंडलों के 37 जिलों में गुरुवार को पहले चरण का मतदान होगा । पहले चरण में 10 नगर निगमों के महापौर, 830 पार्षद, 104 नगर पालिका अध्यक्ष, 276 नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके सदस्यों का चुनाव होना है । पिछले चुनाव में, 10 नगर निगमों की सभी दस सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी । बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां भेजी गईं । इससे पहले मतदान ड्यूटी में लगे कर्मियों के साथ अधिकारियों ने ईवीएम समेत सभी मतदान सामग्री की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान होगा । इनमें चार आयुक्तालय कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और आगरा आते हैं । इनमें कुल 2 । 4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । ये मतदाता कुल 7,593 पदों के लिए 44,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 10 नगर निगमों के महापौर और 820 पार्षद उम्मीदवार, 103 नगर परिषदों के 2,740 सदस्य और 2,740 सदस्य और 275 नगर पंचायतों के 3,645 सदस्य शामिल हैं । उल्लेखनीय है कि पहले चरण में एक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व एक सहित कुल 86 प्रत्याशी मैदान में हैं । इन जिलों में पहले चरण में मतदान होगा नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होगा उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर ।, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर । इनमें से चार जिला आयुक्तालय हैं । एक्टिव मोड पर पुलिस नगरीय निकाय चुनाव के तहत 4 मई को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है । मतदान केंद्रों और बूथों पर पुलिस के साथ- साथ पीएसी, अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है । जबकि संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान स्थलों को चिन्हित कर वहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है । उधर, चुनावी जिलों की सीमाओं में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दिया गया है । 37 जिलों में 19,880 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 47986 होमगार्ड, 86 कंपनियां, पीएसी की दो प्लाटून, अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं । इसके अलावा गैर जनपदों से 291 उपनिरीक्षकों व 208 आरक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है । यह भी पढ़ेंः-केरल में कांग्रेस ने CM से एआई कैमरे के मुद्दे पर कहा अपना पक्ष रखने को पुलिस मुख्यालय से भी मानीटरिंग की जाएगी नगरीय निकाय चुनाव में 7500 प्रशिक्षु निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है । संवेदनशील व अति संवेदनशील जिलों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं । मतदान के दौरान पुलिस मुख्यालय में स्थापित चुनाव नियंत्रण कक्ष से भी निगरानी की जायेगी । साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के भी इंतजाम किए गए हैं । गुरुवार को जिन जिलों में मतदान होना है, वहां वाहनों की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अवैध शराब व नकदी की चेकिंग के साथ चुनाव शिविर के बाद सख्ती बरती जा रही है । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)