विशेष Featured

Akash Ambani : मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी का नेटवर्थ

[caption id="attachment_723864" align="alignnone" width="700"]Akash-Ambani image from Google[/caption] नई दिल्लीः भारत के सबसे बड़े उद्योगपति व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी व नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) को हर कोई जानता है। रिलायंस इंडस्ट्री का बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है और आकाश टेलीकाॅम बिजनेस संभालते हैं। मुकेश अंबानी लगातार अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं। उनका पूरा कारोबार उनके तीन बच्चों आकाश, ईशा व अनंत अंबानी संभाल रहे हैं। Akash Ambani जहां टेलीकाॅम सेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, वहीं उनकी जुड़वा बहन ईशा रिटेल बिजनेस देख रही हैं। आकाश के छोटे भाई अनंत अंबानी भी न्यू एनर्जी बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वर्तमान में नेटवर्थ 84.1 अरब डाॅलर है। उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों की सूची में 13वें नंबर पर आता है।

रिलायंस जियो बोर्ड के डायरेक्टर हैं Akash Ambani

akash-mukesh-ambani-networth रिलायंस जियो का महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘Jio’ को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय आकाश अंबानी (Akash Ambani) को जाता है। 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्में आकाश की शुरुआती पढ़ाई कैंपियन स्कूल व धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हुई। ग्रैजुएशन की पढ़ाई आकाश ने अमेरिका के ब्राउन युनिवर्सिटी से पूरी की। ग्रैजुएशन के बाद आकाश भारत आए और कारोबार में कदम रखा। akash-ambani-ipl-team इसके अलावा आकाश अंबानी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के सह-मालिक भी हैं। बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस की टीम को 9.27 अरब से अधिक रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेचा था। यह टीम आईपीएल की सबसे महंगी टीम है।

श्लोका मेहता से शादी (Akash Ambani Wife)

akash-ambani-with-wife-shloka 9 मार्च 2019 को आकाश अंबानी (Akash Ambani) हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से परिणय सूत्रों में बंध गए। आकाश अंबानी और श्लोका के दो बच्चे हैं। दोनों के बेटे पृथ्वी का जन्म साल 2020 में हुआ था, जबकि बेटी वेदा का जन्म 31 मई 2023 को हुआ है।

कितना है आकाश अंबानी की नेटवर्थ

akash-ambani-with-wife-and-father आकाश और श्लोका अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं। एंटीलिया 27 मंजिला घर है, जिसकी कीमत 1 अरब डाॅलर से भी ज्यादा है। इतनी कीमत वाला यह पहला घर भी समझा जाता है। खबरों के मुताबिक, एंटीलिया में 168 कारों का एक गैरेज, एक थियेटर, हेलीपैड के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के लिए निजी जिम भी हैं। इसके अलावा यहां 600 लोगों का स्टाफ भी रहता है। ये भी पढ़ें..अंबानी परिवार किस भगवान का है भक्त? मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, आकाश अंबानी की नेटवर्थ लगभग 2.9 लाख करोड़ रुपये है, तो वहीं उनकी पत्नी श्लोका की नेटवर्थ लगभग 148 करोड़ रुपये है। आकाश अंबानी रिलायंस जीओ की कमान संभाले हुए हैं, वहीं उनकी पत्नी श्लोका के पास रोजी ब्लू डायमंड्स कंपनी की जिम्मेदारी है। अंबानी कपल आलीशान घर में रहने के साथ ही इनके पास लक्जरी कारों के कलेक्शन के साथ ही करोड़ों रुपये का हीरे का हार भी है। आइए जानते हैं आकाश अंबानी के कारों के कलेक्शन के बारे में - akash-ambani-cars media reports के अनुसार, आकाश और श्लोका अंबानी के पास एक range rover vogue है, जिसकी कीमत 1.8 करोड़ रुपये से 4 करोड़ रुपये और 3 Mercedes-Benz भी हैं। इसके अलावा आकाश अंबानी के पास Rolls-Royce Phantom, BMW 5 सीरीज, BMW 760, BMW i8 हैं। वहीं, कपल के पास देश की सबसे महंगी गाड़ियों में एक SUV- Bentley Bentayga भी है। इसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक है। ये भी पढ़ें..नीता अम्बानी की पुरानी तस्वीरें

450 करोड़ का हीरे का हार

रिपोर्ट के अनुसार, श्लोका मेहता को शादी के उपहार के तौर पर नीता अंबानी ने एक बेशकीमती डायमंड का नेकलेस दिया था, जिसकी अनुमानित कीमत 450 करोड़ रुपये है।

यूके में गोल्फ रिसाॅर्ट

आकाश अंबानी के नाम पर यूनिटाइटेड किंगडम के बकिंघमशायर में एक स्टोक पार्क भी है। इस कंट्री क्लब व लक्जरी गोल्फ रिसाॅर्ट को 592 करोड़ रुपये में मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए साल 2021 में खरीदा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)