MP Accident: इंदौर में दो बसों की भीषण टक्कर, 43 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर

19

खंडवाः इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सुबह दो बसों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्या ट्रेवल्स की बस खंडवा से इंदौर आ रही थी तथा यादव ट्रेवल्स की बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सुबह करीब 10 बजे बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रैवल्स की बस ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया तभी सामने से आ रही बस से आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

ये भी पढ़ें..गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना भी लगा

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों ही बसों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। उसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है। इनमें आठ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों को इंदौर भेजे जाने की सूचना है।

बाईग्राम की सरपंच के पति लवलेश मीणा ने बताया कि जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली वह और उनके परिवार के सदस्यों ने सभी घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल रवाना किया। मीणा ने बताया कि घायलों को निकालते समय हमने एक मृतक को भी निकाला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लवलेश में बताया कि टक्कर बड़ी जबरदस्त थी, जिसके चलते दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)