Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP Loksabha Chunav 2024: चौथे चरण में 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74...

MP Loksabha Chunav 2024: चौथे चरण में 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला

MP Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में चौथे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होने जा रहा है। इन संसदीय क्षेत्रों में 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में चौथे चरण में देवास (एससी), उज्जैन (एससी), धार (एसटी), इंदौर, खरगोन (एसटी), मंदसौर, रतलाम (एसटी) और खंडवा में वोटिंग होनी है। मतदान के लिए कुल 18,007 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

सभी आठ सीटों पर बीजेपी का कब्जा

इनमें 72,000 से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। 2001 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिनका संचालन महिलाएं करेंगी। इसके अलावा 66 मतदान केंद्र दिव्यांगों द्वारा संचालित किये जायेंगे, जबकि 946 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं। 2019 में चौथे चरण की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश की है।

ये भी पढ़ेंः- UP Lok Sabha Elections: नामांकन के लिए कल वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, 14 को दाखिल करेंगे पर्चा

MP Loksabha Chunav 2024:  दिग्गजों ने झोंकी ताकत

यही कारण था कि बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार में पीछे नहीं रहे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी।

74 उम्मीदवारों में पांच महिलाएं

चौथे चरण के चुनाव में 74 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 69 पुरुष और पांच महिलाएं हैं। इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया भी रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार इंदौर में और सबसे कम 5 उम्मीदवार खरगोन में हैं। राज्य में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं। पहले तीन चरणों में 21 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें