Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डKhargone Accident: ड्यूटी कर लौट रहे तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में...

Khargone Accident: ड्यूटी कर लौट रहे तीन पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दो घायल

Khargone-Accident-three-policemen-died

खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार सुबह ड्यूटी से घर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण (Khargone road accident) था कि तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतकों की पहचान एसआई विमल तिवारी, एसआई रमेश भास्कर और कांस्टेबल रमेश कुमावत के रूप में हुई है।

ट्रक से टकराई कार के उड़े परखच्चे 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनावद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी शुक्रवार को खरगोन में आयोजित ऐतिहासिक शिवडोला में ड्यूटी करने गए थे। रात को ड्यूटी करने के बाद वह कार से सनावद के लिए निकले। यह हादसा शनिवार सुबह सनावद पहुंचने से पहले ग्राम बडूद में एस्सार पेट्रोल पंप के पास हुआ। उनकी तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..America: फुल्टन काउंटी जेल में कैदियों के बीच झड़प, एक की मौत

दो एसआई व एक कांस्टेबल की मौत

पुलिस के मुताबिक, हादसे में तीन पुलिसकर्मियों एसआई विमल तिवारी, एसआई रमेश भास्कर और कांस्टेबल रमेश कुमावत की मौत हो गई है, जबकि रघुवीर रावत और कोमल दांगोड़े गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें