Home फीचर्ड कांग्रेस ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, कमलनाथ समेत कई दिग्गज...

कांग्रेस ने बुलाई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, कमलनाथ समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

congress

भोपालः मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress ) ने सोमवार को राजनीतिक मामलों पर बैठक बुलाई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आवास पर आज शाम होने वाली इस अहम बैठक में दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे। बैठक में राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी शामिल होंगे। बैठक में जुलाई माह में कांग्रेस के दिग्गजों के दौरों की तैयारी की जाएगी। साथ ही चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस (Congress ) बड़ी बैठकों की तैयारी में जुट जाएगी। उल्लेखनीय है कि सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस का फोकस ग्वालियर-चंबल और विंध्य पर है।

ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 03 July 2023: आज का राशिफल सोमवार 03 जुलाई 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

एमपी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक आज से

भारत निर्वाचन आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार से 5 जुलाई तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में राज्य विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेगा। पहली बैठक राज्य के साथ होगी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन और पुलिस अधिकारी। इसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल 3 जुलाई को भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग और इंदौर तथा 4 जुलाई को सागर, जबलपुर, शहडोल, रीवा और ग्वालियर, चंबल संभाग के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेगा। वहीं पांच जुलाई को प्रवर्तन एजेंसी, आयकर एवं उत्पाद विभाग, राज्य जीएसटी, आरपीएफ, सीआईएसएफ, वाणिज्य कर विभाग समेत अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद डीजीपी के साथ मुख्य सचिव की बैठक होगी।

Exit mobile version