सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रामपुर मथुरा पुलिस (up police) स्टेशन के अंदर महिलाओं की कथित तौर पर पिटाई का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। सीतापुर एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने रामपुर मथुरा इंस्पेक्टर (एसएचओ) सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही उनके खिलाफ मामला सहायक पुलिस (up police) अधीक्षक रैंक के अधिकारी द्वारा मामले के जांच सौंप दी है। साथ ही पीड़िता अन्नपूर्णा देवी की शिकायत पर SHO राम अवध चौहान, महिला कांस्टेबल रचना चौधरी और हेड कांस्टेबल कमलेश यादव और खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें..पाकिस्तानी फौज पर भारी पड़े आतंकवादी, मेजर समेत छह जवानों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक निरंकार शर्मा और ओमकार पारिवारिक विवाद के संबंध में 18 जून को रामपुर मथुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए थे। जब देर शाम तक नहीं लौटे तो अन्नपूर्णा के नेतृत्व में महिलाओं का एक ग्रुप थाने पहुंचा और पुलिस से उन्हें हिरासत में लेने का वजह पूछी। अन्नपूर्णा द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक थाने पहुंचने पर “एसएचओ राम अवध चौहान ने एक हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल को बुलाकर हमें एक कमरे में बंद कर दिया और चमड़े के पट्टे से बेरहमी से बेरहमी से पीटा।”
पीड़ित महिलाओं के खिलाफ केज दर्ज
इसके बाद महिलाओं पर भी शांति भंग करने के आरोप में पुलिस ने CRPC की धारा 151 के तहत केस दर्ज किया।
जिसके बाद बाद पीड़ित महिलाओं ने जिलाधिकारी और एसपी से ने मामले की शिकायत की। फिलहाल एसपी चंद्रभान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद को मामले की जांच सौंप दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)