MP: CM शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना, पूर्व मुख्यमंत्री बोले- पद की गरिमा समझिए

47

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने सोमवार को एक बार फिर सवालों के जरिए एक-दूसरे पर हमला बोला है। एक तरफ एमपी कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर संशय बना हुआ है, तो वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। शिवराज ने कहा कि मैं कमलनाथ के झूठे वादों की पोल खोल रहा हूं। कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। कोई भावी लिख रहा है तो कोई कह रहा है कि अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन जिन्हें सब कुछ मिल गया वे और अधिक पाने की लालसा में अब भी झूठे वादे कर रहे हैं। वहीं कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि आप पद की गरिमा और गंभीरता को समझिए।

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने जिन वादों को पूरा करने का वादा किया था, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। मैं जनता के सामने इस सच्चाई को उजागर करना चाहता हूं कि कांग्रेस और कमलनाथ जी झूठ बोलते हैं। वह खिसियानी बिल्ली की तरह ट्विटर की चिडिय़ा उड़ाकर केवल इधर-उधर की बाते करते है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश: मारपीट व लूट का शिकार हुई महिला, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट,…

सवाल पूछते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने वचन पत्र में लिखा था कि दो लाख तक के कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, लेकिन सवा साल में एक पैसा भी नहीं दिया गया. उल्टा कई योजनाओं का अनुदान रोक दिया गया। हम उनकी इस सच्चाई को जनता के बीच उजागर करेंगे।’

कमलनाथ ने जवाब में पूछा सवाल 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज को जवाब देते हुए सवाल पूछा है. कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘शिवराज जी, भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में घोषणा की थी कि ‘जीरो टिल सीड ड्रिल और हैप्पी टर्बो सीडर्स पर सभी किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा ताकि कटाई में देरी से दूसरी फसल प्रभावित न हो.’ यदि राज्य के किसी किसान को 90 प्रतिशत अनुदान मिला है तो आप जनता को सूचित करें। कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि आप तो रोज अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊटपटांग बातें करने लगते हैं? पद की गरिमा और गंभीरता को समझिये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)