मध्य प्रदेश Featured

MP: मुलताई-बैतूल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

road accident

मुलताईः मध्य प्रदेश में शुक्रवार देर रात एक भीषण सडक़ हादसा (road accident) हो गया। यहां मुलताई-बैतूल हाईवे पर कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार का चालक गंभीर घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..America: भारतीय मूल के रिच वर्मा को बाइडन ने सौपी बड़ी जिम्मेदारी, शीर्ष राजनयिक पद की संभालेंगे कमान

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात करीब एक बजे मुलताई-बैतूल हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मुलताई की ओर से आ रही कार को बैतूल की तरफ जा रहे ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे (road accident) में कार सवार दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर कार में बुरी तरह फंसा हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। कार चालक भगत की सांसे चल रही थी। तुरंत उसका उपचार कर रेफर कर दिया।

संजीवनी 108 के ईएमटी डॉक्टर महेश झलिये ने बताया कि कार चाल गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृतकों के शव मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। पुलिस कार नंबर व से इनकी शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। मृतकों की जेब से पर्स से भी कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। कार चला रहा व्यक्ति भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। हालांकि कार ड्राइवर बैतूल का निवासी बताया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)