Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डकोरोना की नकली दवा बेचने वालों पर भड़कीं मौनी राय, कहा-यह सबसे...

कोरोना की नकली दवा बेचने वालों पर भड़कीं मौनी राय, कहा-यह सबसे शर्मनाक काम

मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग कोविड-19 की नकली दवा बनाकर उसे बेचने की तैयारी में हैं। इस वायरल वीडियो पर अब मौनी रॉय ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। मौनी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-“घृणित ! इस चीज को देखकर मैं अंदर से हिल गई हूं, इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। यह सबसे शर्मनाक काम है। वह आगे लिखती हैं कि हां हम मानते हैं कि इस महामारी की दूसरी लहर बहुत भयावह है, इसको रोकने के लिए कोई सार्थक उपाय नहीं किये गए, लेकिन इसकी जांच की जाएगी। यह जानबूझकर किया गया काम है। अनगिनत कमजोर लोगों पर पहले से साजिश की गई बुराई है।

जीवनरक्षक दवा के बजाय, ये नमक और ग्लूकोज मिला कर इस फेक मेडिसिन की एक पीस को 5000 रुपए में बेच रहे हैं। इसके साथ ही मौनी ने अपील की है कि इस घृणित कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने फैंस से भी एकजुट होकर लोगों की मदद की अपील की है। मौनी के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की भी हस्तियां जमकर प्रतिक्रिया दे रही हैं।

यह भी पढ़ेंःकोरोना के खिलाफ लड़ाई में सैमसंग भी आया भारत के साथ,…

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर ये कयास लगाए जा रहा है कि कुछ लोग कोरोना वायरस की फर्जी दवाइयां बनाकर उसे बेच रहे हैं। हालांकि इस वीडियो और और इन तस्वीरों की क्या सच्चाई है यह अभी तक न साफ हुआ है और न ही इस वीडियो के सही होने की पुष्टि हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें