Motihari: महापर्व छठ के अवसर पर ड्यूटी से गायब रहने वाले 32 प्रशिक्षु दारोगा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने निलंबित कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ। दरअसल मामला बिहार मोतिहारी (Motihari) का है। यहां पूर्वी चंपारण में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने अनुशानहिनता के आरोप में एक साथ 32 नवप्रशिक्षु दारोगा को निलंबित कर दिया है और इसकी रिपोर्ट बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दी है।
14 महिला समेत कुल 32 एसआई निलंबित
इसकी पुष्टि करते हुए पूर्वी चंपारण एसपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस अकादमी, राजगीर में प्रशिक्षण ले रहे 100 सब-इंस्पेक्टर (प्रशिक्षु एसआई) को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए पूर्वी चंपारण भेजा गया था, जिनमें 14 महिलाओं समेत कुल 32 एसआई शामिल हैं। जिन्होंने अपने पदस्थापित स्थल पर योगदान नहीं दिया। जो घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें..DM की अनियंत्रित गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन की मौत
इन पर गिरी गाज
जिन प्रशिक्षु दारोगा को निलंबित किया गया है उनमे नीतू कुमारी, अजीत कुमार, सोनेलाल कुमार, गौतम कुमार, अंकित कुमार, पूजा कुमारी, चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, सुजाता कुमारी, श्वेतांग रंजन, अभिषेक कुमार उपाध्याय, कन्हैया कुमार शिखा कुमारी, रंजू कुमारी, कुमारी ज्योति, चंद्र प्रताप, सौरभ कुमार, प्रतिभा रानी पांडेय, खुशबू कुमारी, अंकुल कुमार,अक्षय कुमार, प्रिया कुमारी प्रथम, नीतीश कुमार, नाजिश आरा, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, मुन्नी कुमारी, मोहम्मद आरिफ हुसैन, प्रीति कुमारी, अनुराग राज, भीम सिंह, अमित कुमार शामिल है।
गौरतलब है कि छठ पर्व के कारण राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे एसआई को विभिन्न जिलों में ड्यूटी के लिए भेजा गया था, ताकि उन्हें कानून व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण मिल सके, लेकिन ये 32 प्रशिक्षु दारोगा ने ड्यूटी ज्वाइन नही किया। विभाग ने इन ट्रेनी दारोगा की इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)