Home फीचर्ड DM की अनियंत्रित गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन...

DM की अनियंत्रित गाड़ी ने कई लोगों को कुचला, मां-बेटी समेत तीन की मौत

Bihar-DM-car-accident

पटनाः बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब पटना से मधेपुरा जा रही डीएम विजय प्रकाश मीना की तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर लोहिया चौक के पास है।

मां-बेटी की मौके पर मौत

जानकारी होते ही मौके पर पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे एनएच 57 पर फुलपरास थाना क्षेत्र में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही डीएम की गाड़ी ने फुलपरास पुरवारी टोला के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और महिला और उसके बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद एनएच किनारे काम कर रहे मजदूर को भी रौंदा डाला। फिर रेलिंग से टकरा गई जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में महिला गुड़िया देवी (28) और उसकी सात वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य मृतक मजदूर की पहचान अभी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें..मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

गाड़ी छोड़कर भागे डीएम साहब

फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि गाड़ी में डीएम मौजूद थे या नहीं। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसे के बाद कुछ लोगों को कार से भागते देखा गया, जिसमें डीएम भी शामिल थे। फिलहाल कार वहीं खड़ी है। मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा हैं और मधेपुरा में डीएम के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है। वह राजस्थान के रहने वाले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version