नई दिल्ली: आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू (Gurupatwant Singh Pannu) के एक गुर्गे को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मलख सिंह के रूप में हुई है। पन्नू के कहने पर उसने राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और हरियाणा के कई इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे। मलख सिंह से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह लगातार पन्नू के संपर्क में था।
कई संपत्तियां जब्त
गौरतलब है कि एयर इंडिया को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एनआईए की टीम ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और आतंकवाद से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले भी एनआईए ने 2019 में आतंकवादी गतिविधियों के आरोप में पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी साल सितंबर में उसकी अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित संपत्तियों को भी जब्त किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः-SP ने एक झटके में 32 दारोगा को किया निलंबित, ये था कारण
लिखे गए थे देश विरोधी नारे
जनकपुरी, विकासपुरी, पश्चिम विहार समेत पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों की दीवारों पर ‘देश-विरोधी’ और ‘खालिस्तान समर्थक नारे’ लिखे पाए गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और सभी नारे हटवा दिए। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देश विरोधी और खालिस्तान संबंधी पेंटिंग्स लगाई गई थीं, जिन्हें हटा दिया गया है। दीवार पर ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ और ‘रेफरेंडम 2020’ जैसे नारे लिखे हुए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)