मथुरा : वृंदावन में मां शारदा महिला आश्रय सदन एवं राधा टीला आश्रम में रहने वाली पांच माताएं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रंग बिरंगी राखियां बांधने के लिए 11 अगस्त यानी गुरुवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी सुलभ इंटरनेशनल होप फाउंडेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने दी है।
विदित रहे कि यहां के विभिन्न आश्रय सदनों में निवासरत माताएं पिछले कई सालों से रक्षाबंधन पर अपने हाथों से तैयार की गई राखियां प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के लिए भेजती आ रही हैं। कोरोना आपदा से पूर्व दर्जनों माताएं सुलभ होप फाउंडेशन के बैनर तले रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के लिए पीएम के घर जाती थीं। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना आपदा के कारण प्रधानमंत्री को राखी बांधने नहीं जा पायीं। इस बार सब सामान्य होने पर रक्षाबंधन पर पीएम मोदी के घर जाने का अवसर मिल रहा है। माताओं ने पीएम मोदी के चित्रों के साथ 501 विशेष राखी तैयार की हैं।
ये भी पढ़ें.इस साल भी सूनी रहेंगी जेल में बंद कैदी भाइयों की…
सुलभ इंटरनेशनल होप फाउंडेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया कि राखियां संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति मिलने पर 5 माताओं के साथ दिल्ली ले जाई जाएंगी। सुलभ इंटरनेशनल होप फाउंडेशन की उपाध्यक्ष विनीता वर्मा ने बताया कि कोरोना आपदा के बाद इस बार विधवा माताओं द्वारा पीएम मोदी के लिए स्वयं अपने हाथों से राखी तैयार की है। उनके हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। सभी माताओं को पूरा भरोसा है कि इस बार में प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर राखी बांधने का अवसर मिलेगा।
कोरोना के कारण दो सालों से नहीं हुआ आयोजन –
वर्षों पुराने रुढ़ीवादी सामाजिक कलंक को तोड़ने के उद्देश्य से सुलभ आंदोलन के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक ने वृंदावन के आश्रय सदनों में रहने वाली विधवा माताओं के लिए सभी महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों का आयोजन शुरू किया था। रक्षाबंधन भी उसमें से एक है, लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना आपदा के कारण ऐसा कोई कार्यक्रम संभव नहीं हो सका था लेकिन इस बार हालात सामान्य होने पर माताएं पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए लालायित नजर आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)