Morbi Bridge: पीएम मोदी आज जाएंगे मोरबी, गुजरात में 2 नवम्बर को राजकीय शोक का ऐलान

51

अहमदाबादः मोरबी (Morbi Bridge) झूला पुल हादसे से गम में डूबे गुजरात में आज (मंगलवार) राजकीय शोक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर मोरबी जाएंगे। वह पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने सोमवार देररात गांधीनगर राजभवन में मोरबी पुल हादसे पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और आला अधिकारियों को लोगों की पूरी मदद करने के निर्देश दिए। इसी बैठक में 02 नवम्बर को प्रदेश में राजकीय शोक रखने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें..राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मौसम केन्द्र के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर एक बजे मोरबी (Morbi Bridge) पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे। इससे पहले सोमवार को उन्होंने अपना रोड शो रद्द कर दिया। गुजरात दौरे के दौरान बनासकांठा के थरड़ में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मोरबी हादसे के बाद से बहुत व्यथित हूं। मोरबी हादसे पर प्रधानमंत्री ने बैठक में दुख जताया और कहा कि बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाए। केंद्र सरकार हर संभव मदद देगी।

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम गुजरात के मोरबी जिले में मच्छू नदी पर झूला पुल गिरने से हाहाकार मच गया है। इस संबंध में सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। बता दें कि गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे मच्छु नदी पर बना पुल टूट गया था। इस हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। जब यह हादसा हुआ, उस वक्त पुल पर करीब 300-400 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पुल की क्षमता सिर्फ 100 थी, जबकि हादसे के वक्त पुल पर 300-400 लोग थे। भारी भीड़ के चलते पुल टूट गया। इस हादसे के बाद प्रशासन और ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कम्पनी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)