देश Featured राजनीति

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते दोनों सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

Parliament

नई दिल्लीः भारी हंगामे के चलते शुक्रवार को संसद (Monsoon Session) के दोनों सदनों को एक अगस्त यानी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हंगामे के कारण आज भी राज्यसभा में ना तो शून्यकाल और ना ही प्रश्नकाल चल सका। वहीं शुरु संसद शुरु होते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी तथा इस मुद्दे पर सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच लोकसभा में कथित नोकझोंक को लेकर शुक्रवार को सदन में कांग्रेस और भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के बीच कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें..दीपावली से पहले लखनऊ में लगेगा माटी कला मेला, आकर्षण का केंद्र बनेंगे मिट्टी के उत्पाद

सदन की कार्यवाही (Monsoon Session) आरंभ होते ही दोनों दलों के सदस्य अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए और फिर हंगामा करने लगे। भाजपा के सदस्य कांग्रेस नेता चौधरी की टिप्पणी के विषय को उठा रहे थे वहीं कांग्रेस के सदस्य अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गुरुवार को सदन में भाजपा सदस्यों की कथित नोकझोंक का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे।

उधर महंगाई और 'अग्निपथ' योजना सहित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक को स्थगित कर दी गई। पहले स्थगन के बाद सदन के फिर से शुरू होने के तुरंत बाद, विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर वेल में पहुंच गए। हंगामे के बीच इसे सोमवार को होने वाली बैठक के लिए स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले सुबह 11 बजे जब सदन की बैठक हुई तो उपसभापति हरिवंश ने चर्चा के लिए प्राप्त नोटिसों को पढ़ना शुरू करते ही विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जब शांति के लिए उनकी बार-बार की गई दलीलों को विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा , तो उपसभापति ने सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए नियम 267 के तहत कार्य स्थगित करने का नोटिस दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)