Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP Assembly Monsoon Session: हंगामे के साथ शुरू हुआ यूपी विधानमंडल का...

UP Assembly Monsoon Session: हंगामे के साथ शुरू हुआ यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र, मणिपुर हिंसा का भी उठा मुद्दा

up-monsoon-session

UP Assembly Monsoon Session: लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। सत्र के दौरान दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। एक तरह जहां लगातार हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना ने सदन की कार्यवाही पहले आधे घंटे के लिए और बाद में मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। वहीं विधान परिषद की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास महंगाई और किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सपा और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और तख्तियां लेकर वेल में पहुंच गये। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत नहीं हुए। लगातार हंगामे के चलते स्पीकर ने पहले सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उठाया मणिपुर मुद्दा

विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया और निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश के एक राज्य में हिंसा हो रही है। दुनिया के तमाम देशों में इसकी चर्चा भी हो रही है। क्या हम इसकी निंदा भी नहीं कर सकते? सदन के नेताओं को इसकी निंदा करनी चाहिए और हम सब भी उनका समर्थन करेंगे। कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने भी अखिलेश यादव की इस मांग का समर्थन किया।

नेता प्रतिपक्ष के इस प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया और कहा कि हम दूसरे राज्यों पर चर्चा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ वह गलत है। लेकिन, यूपी विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकती। कल कोई सदस्य केरल और पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है उस पर चर्चा करने को कहेंगे। यह गलत परंपरा होगी। हम यहां अन्य राज्यों पर चर्चा करने के लिए नहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सदस्यों को अपने राज्य और अपने-अपने क्षेत्र की चिंता करनी चाहिए और उससे जुड़े मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। स्पीकर के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें..Gyanvapi Survey: सावन सोमवार के चलते देरी से शुरू हुआ ज्ञानवापी…

पूर्व सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले विधानसभा में निधन की सूचना पढ़ी गई और सदन में पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। माफिया से नेता बने अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, सत्तार अंसारी, अमर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, शारदा प्रताप शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, अवनीश कुमार सिंह, हरिद्वार दुबे सहित दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।

टमाटर की माला पहनकर पहुंचे सपा एमएलसी

मानसून सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला पहनकर साइकिल चलाते हुए अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने टमाटर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर भी यूपी सरकार पर निशाना साधा। सुबह करीब 10 बजे ही सपा के अन्य विधायक विधान भवन पहुंच गये थे। सत्र शुरू होने से पहले ही इन विधायकों ने महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें