Featured हरियाणा क्राइम

Divya Pahuja Murder: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 6 घंटे शव के साथ रहा आरोपी

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 27 वर्षीय मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। इस बीच एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सिटी पॉइंट होटल के मालिक अभिजीत और दिव्या रिश्ते में थे। इतना ही नहीं आरोपी अभिजीत हत्या के बाद दिव्या के शव के साथ करीब छह घंटे बिताए। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया, लेकिन दिव्या का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ।

 दिव्या के शव के साथ अभिजीत ने बिताए करीब छह घंटे 

बता दें कि गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल में पूर्व मॉडल व मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की प्रेमिका दिव्या पाहुजा उसी होटल के कमरा नंबर 111 में ठहरी थी, जहां अभिजीत ने उसकी हत्या कर दी। गुरुवार को पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि होटल के मालिक अभिजीत और दिव्या रिश्ते में थे। दोनों के बीच 2 जनवरी 2024 को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने नशे की हालत में अपनी अवैध पिस्तौल से उसके सिर में गोली मार दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपी अभिजीत ने दिव्या के शव के साथ करीब छह घंटे बिताए।

पुलिस को बरामद हुआ सीसीटीवी फुटेज

पुलिस सूत्र के मुताबिक, दिव्या पाहुजा का शव होटल के कमरा नंबर 111 में पड़ा था। लेकिन पुलिस ने कमरा नंबर 114 की जांच की जो अभिजीत सिंह के नाम पर बुक था। होटल के सीसीटीवी फुटेज पर टाइमस्टैम्प का हवाला देते हुए, सूत्रों ने कहा कि होटल की लाइटें रात 10.42 बजे बंद कर दी गईं। ये भी पढ़ें..खूबसूरत मॉडल की जिंदगी की वो अंतिम रात, रूम नंबर 111 में क्या-क्या हुआ ? खौफनाक वीडियो आया सामने अभिजीत ने अपने दोस्त और दो कर्मचारियों की मदद से शव को सफेद चादर में लपेटकर BMW कार में ले जाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस को रात 11 बजे दिव्या की मां और बहन से उसके लापता होने के बारे में एक और फोन आया। इसके बाद पुलिस दोबारा होटल में गई और सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें एक शव को पहली मंजिल की सीढ़ियों से खींचकर BMW में लादते देखा गया। divya-pahuja-murder-case

अभी तक बरामद नहीं हुई दिव्या का शव

उल्लेखनीय है कि शुरुआती जांच से यह साफ है कि अभिजीत ने होटल के कमरे में पाहुजा को गोली मारी थी। शव को होटल से बाहर लाने में हेमराज और ओमप्रकाश ने उनकी मदद की। बलराज और एक अन्य व्यक्ति शव को कार में पंजाब की ओर ले गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां की जाएंगी और उनसे पूछताछ से मामला सामने आएगा। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। दिव्या का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ।

7 साल जेल में रही दिव्या पाहुजा

गौरतलब है कि मॉडल दिव्या पाहुजा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की हत्या की आरोपी थी। ये एनकाउंटर साल 2016 में हुआ था। सात साल जेल जेल में रही मॉडल दिव्या पाहुजा को पिछले साल जमानत मिली थी। दिव्या, उसकी मां और कई पुलिसकर्मियों पर संदीप गाडोली की हत्या में शामिल होने का आरोप था। संदीप की हत्या मुंबई के एक होटल में हुई थी। मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया कि दिव्या पाहुजा के जरिए संदीप को हनीट्रैप में फंसाया गया और हरियाणा पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में उसे मार डाला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)