आजमगढ़ः लोकसभा उपचुनाव के लिए सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दिया है। बहुजन समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आजमगढ़ पहुंचे बसपा के एक मात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा के प्रत्याशी बाहरी हैं। उन्होंने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी चुनाव जीत रही है, व सपा और भाजपा दूसरे और तीसरे नम्बर के लिए लड़ रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर भी सपा में भीतरघात कर रहे है और वे बसपा के पक्ष में लामबंद है। उन्होंने कहा कि अगर इटावा दिल और आजमगढ़ धड़कन है जो आक्सीजन देने वाले भी आजमगढ़ के लोग भी है लेकिन उनको किनारे लगाया जा रहा है।
अग्निपथ के सवाल पर बसपा विधायक ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय जल्दबाजी में लिया और नौजवानों पर थोपने का काम किया। लेकिन नौजवानों को हिंसा नहीं करनी चाहिए। बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने नगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे क्षेत्र में लगातार लोगों के बीच जा रहे है तो केवल एक ही बात लोग कह रहे है कि क्या समाजवादी पार्टी और भाजपा के पास इस आजमगढ़ का कोई नेता नहीं था जिसे टिकट दिया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मुलायम सिंह यादव यहां सांसद चुने गये,उनकी सरकार प्रदेश में थी बावजूद वे ऐसा कोई काम नहीं किये। यही हाल वर्ष 2019 में हुआ अखिलेश यहां से सांसद चुने गये लेकिन बीच में ही आजमगढ़ को छोड़कर भाग गये। यही हाल भाजपा का भी है उन्होने भी लोकल कार्यकर्ता और नेता को छोड़कर दिनेश लाल यादव निरहुआ को लेकर आये। इससे लोग काफी मर्माहत है। यही नहीं उनके प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली को विधानसभा चुनाव में अपने पाले में अखिलेश यादव ने लिया लेकिन उन्हे अपमान सहना पड़ा। जनता सब समझ रही है। वही शाह आलम ने कोरोना जैसी महामारी में अपने जिले के लोगों के लिए दिल खोल कर उनके साथ थे उनकी हर तरह से मदद भी की। इसलिए लोग बसपा के साथ है और बसपा उप चुनाव को जीतने जा रही है।
ये भी पढ़ें..Father’s Day पर सचिन-रोहित समेत तमाम क्रिकेटरों ने पिता को किया…
उमाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा उप चुनाव नहीं लड़ती लेकिन तमाम संगठनों के लोगों के आग्रह पर बसपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी उतारा है। उन्होंने कहा कि पूर्वाचल बीएसपी का गढ है और आजमगढ़ विशेष तौर से हमार गढ़ रहा है। जिले में विभिन्न दलों में लोग बसपा से होकर गये है। बसपा नर्सरी रही है और आजमगढ़ भी बसपा की नर्सरी है। उमाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा और सपा दोनों के लोग कह रहे है बसपा से लड़ाई है। ये लोग दूसरे और तीसरे के लिए लड़ रहे है लेकिन मेरा मानना है कि सपा तीसरे नम्बर पर है। उमाशंकर सिंह ने दावा किया धर्मेन्द्र यादव का वोट बैंक यादव भी उनके साथ नहीं है। कारण कि अगर धर्मेन्द्र यादव यहां जीते तो आजमगढ़ उनकी हमेशा के लिए सीट हो जायेगी और फिर यहां के नेता संसद का मुंह नहीं देख पायेगे। सपा के सीनियर लीडर खुद विरोध में है और भीतरघात कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा की बी टीम समाजवादी पार्टी है, क्योंकि समाजवादी पार्टी अपना वोट मांगने के बजाय वह केवल बसपा को भाजपा की बी टीम प्रचारित करती रहती है। क्योंकि बीएसपी के साथ अल्पसंख्यक जुड़ने न पाये। क्योंकि अखिलेश यादव को यह पता है कि अगर अल्पसंख्यक बसपा से जुडे तो फिर बसपा को पकड़ पाना आसान नहीं होगा। बसपा विधायक ने दावा किया कि अगर भाजपा को वर्ष 2024 में दिल्ली में जाने से रोकना है तो अल्पसंख्यक बसपा के साथ आये।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…