Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डVideo: कांग्रेस MLA की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, किसान की पगड़ी...

Video: कांग्रेस MLA की शर्मनाक हरकत कैमरे में कैद, किसान की पगड़ी को लात मारकर उछाला

MLA Bidhuri threw the farmer's turban

चित्तौड़गढ़: अपने अभद्र व्यवहार के लिए मशहूर बेगू कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक किसान की इज्जत तार-तार करते नजर आ रहे हैं। विधायक के पास उम्मीद लेकर पहुंचे किसान की पगड़ी को बिधूड़ी ने लात मारकर हवा में उछाल दी।

इस वीडियो में विधायक बिधूड़ी किसान की पगड़ी पर लात मारते नजर आ रहे हैं। वे गाली-गलौज भी कर रहे हैं। इससे पहले भी तत्कालीन पारसोली थाना अधिकारी को गाली देते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ था। अब किसान की पगड़ी पर लात मारने का वीडियो वायरल होने से विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इंडिया पब्लिक न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कथित वीडियो सोमवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बेगूं विधानसभा क्षेत्र के मेनाल के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक किसान कुछ उम्मीद (काम) लेकर विधायक बिधूड़ी के पास पहुंचा था। किसान ने सीढ़ियों से नीचे उतरे विधायक को झुककर सलाम किया और बैठ गया और कुछ कहते हुए अपनी पगड़ी विधायक के पैरों पर रख दी।

इससे विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने पगड़ी को लात मारकर हवा में उछाल दी। विधायक गेस्ट हाउस से बाहर आकर किसान को गालियां देते नजर आए। उनके पीछे विधायक के समर्थक भी थे। किसान वहां खड़े होकर अपनी पगड़ी उठाते नजर आया। वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि विधायक बिधूड़ी ने किसान की बात भी नहीं सुनी और जैसे ही वह उनके पैरों के पास बैठा तो उन्होंने गुस्से में आकर पगड़ी पर लात मार दी। यह वीडियो चित्तौड़गढ़ जिले में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर से विधायक के आचरण की निंदा हो रही है।

मेवाड़ में पगड़ी का सम्मान

गौरतलब है कि मेवाड़ में पगड़ी पहनने का बहुत महत्व है। यहां तक कि अगर कोई मेहमान बाहर से आता है तो उसे पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया जाता है। गांव में किसान का सम्मान उसकी पगड़ी से भी होता है। यही कारण है कि पगड़ी को लेकर कहावतें भी बनाई गई हैं, जिनमें पगड़ी उछालने की बात भी कही जा सकती है। इस वीडियो के मुताबिक, विधायक ने किसान का अपमान किया और उसकी पगड़ी, जो सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है, पर लात मारी।

अपने बेटे के लिए नौकरी मांगने गया था किसान 

यह वीडियो विधायक बिधूड़ी के दूसरे कार्यकाल यानी मौजूदा कार्यकाल 2021 का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा किसान गुर्जर समुदाय से बताया जा रहा है। वह अपने बेटे के लिए नौकरी मांगने विधायक बिधूड़ी के पास गए थे। लेकिन विधायक ने किसान की बात सुने बिना ही उसकी पगड़ी पर लात मार दी।

गाली-गलौज का ऑडियो भी हुआ था वायरल

गौरतलब है कि विधायक बिधूड़ी का तत्कालीन पारसोली थाना अधिकारी संजय गुर्जर को गाली देने का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था और अखबारों की सुर्खियां बना था। इसके बाद विधायक ने लोगों से फोन पर सीधे बात करना बंद कर दिया था। इस मामले में पारसोली थाना अधिकारी ने भी विधायक के खिलाफ शिकायत दी थी।

भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक बिधूड़ी का आचरण हमेशा मेवाड़ का अपमान करने वाला रहा है। ग्रामीण की पगड़ी पर लात मारकर अपमान किया। यह तो विधायक की हमेशा से आदत रही है। उन्होंने कई बार अधिकारियों, कर्मचारियों, आम लोगों के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी सार्वजनिक अपमान किया है। आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता विधूड़ी को मेवाड़ से भगाने का काम करेगी।

इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि वीडियो में जैसा दिख रहा है वैसा करना ठीक नहीं है। बिधूड़ी एक जिम्मेदार नेता हैं, वह इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते। जहां तक मुझे लगता है एडिटिंग भी की जा सकती है। सोशल मीडिया का सच हम क्या मानें?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें