Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता हुई स्थगित, जानें आयोजकों को क्यों लेना...

मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता हुई स्थगित, जानें आयोजकों को क्यों लेना पड़ा यह निर्णय

मुंबईः कोरोना वायरस के कहर के चलते मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता के आयोजकों ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि आयोजन के दौरान कई कंटेस्टेंट्स ही कोरोना संक्रमित पायी गयीं।

इस प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को सैन जुआन के कोलिसियो डी प्यूर्टो रिको में होने वाला था, लेकिन कंटेस्टेंट्स के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद फिलहाल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने मिस वर्ल्ड के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर यह घोषणा की है। सोशल मीडिया पर शेयर किये गये पोस्ट के मुताबिक 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है, उनमें भारत के मनासा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें-कोरोना का भय अभी भी बरकरार, बीते 24 घंटे में मिले 7 हजार से ज्यादा संक्रमित

23 वर्षीय मनासा को मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का ताज पहनाया गया। आयोजकों ने यह भी बताया है कि स्थिति अनुकूल होने पर अगले 90 दिनों के भीतर उसी स्थान पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का पुनः आयोजन किया जाएगा। कंटेस्टेंट्स और संबंधित कर्मचारियों को एकांतवास में रखा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें