प्रदेश हरियाणा

पॉलीक्लीनिक में वैक्सीन लगवाने वालों से बदसलूकी, ड्यूटी से गायब मिलीं एसएमओ

28gurp03_255 (1)

गुरुग्रामः यह सच है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर मारामारी चल रही है। इसी मारामारी के बीच यहां सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक में वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे लोगों के साथ स्टाफ व गार्डों द्वारा बदसलूकी भी की जा रही है। बुधवार को एक महिला को गार्ड ने धक्के मारे। इसकी शिकायत जब अस्पताल की एसएमओ डॉ. नीना गठवाल से करने पहुंचे तो वे ड्यूटी पर नहीं थी। मीडिया द्वारा सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव को इस घटना से अवगत कराया गया। उन्होंने इस पर संज्ञान लेने की बात कही।

कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह से ही लोग यहां सेक्टर-31 पॉलीक्लीनिक में पहुंच जाते हैं। पहले नंबर आने के लिए लोग अलसुबह 4 बजे ही लाइनों में आकर लग जाते हैं, ताकि समय से उनको वैक्सीन लग जाए। वैक्सीन लगवाकर वे अपने काम-धंधों पर चले जाएं। बुधवार को भी काफी संख्या में लोग लाइनों में लगे थे। बरसात के बीच छाता लेकर लोग खड़े थे। इसी बीच एक महिला ने शोर मचाया कि देरी से आने वालों को आगे लाकर नंबर लगवाया जा रहा है। कुछ अन्य लोगों ने भी इस पर विरोध जताया। इसी बीच वहां खड़े के स्टाफ के कुछ सदस्यों ने लाइन में विरोध कर रहे लोगों को ही धमकाना शुरू कर दिया। लाइन में देरी से आकर लगने वालों का विरोध करने एक महिला पीछे से आगे आई तो वहां मौजूद महिला गार्ड ने उस महिला को पहले से हाथ पकड़कर खींचा और फिर सीढ़ियों से नीचे धक्का दे दिया। जब उसे ऐसा करने से मना किया तो उस महिला को ही भला-बुरा कहने लगी। बाकी खड़े स्टाफ के सदस्यों ने भी महिला को ही धमकाया।

गांधी नगर निवासी पीड़ित महिला पुष्पा पत्नी अरुण ने बताया कि वह अपने पति के साथ पिछले तीन दिन से यहां वैक्सीन के लिए आ रही है। अभी तक नंबर नहीं आया है। बुधवार को भी वह सुबह पौने 7 बजे यहां आई थी। उस समय 20-25 लोग ही थे। सिफारिश वालों को आगे ले जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। उसका 10 बजे तक भी नंबर नहीं आया।

यह भी पढ़ेंः-विवादित बयान मामले में मिथुन चक्रवर्ती को बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- ‘डायलॉग से नहीं फैलती हिंसा’

इस घटना को लेकर सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने कहा कि एसएमओ से इस बारे में जवाब तलब किया गया है। इस तरह से लापरवाही स्टाफ द्वारा नहीं की जानी चाहिए। इस तरह के मामलों में हम त्वरित कार्यवाही करते हैं।